महिला क्रिकेट विश्वकप 2017

महिला क्रिकेट विश्वकप  24 जून से 23 जुलाई 2017 को इंग्लैंड में खेले जाने वाले टूर्नामेंट है। बीसीसीआई ने 24 जून से इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है | दक्षिण अफ्रीका में चतुष्कोणीय क्रिकेट श्रृंखला में भाग ले रही 15 सदस्यीय  भारतीय टीम में सिर्फ 1 बदलाव किया गया है इसके अलावा बाकी सभी खिलाडियों को विश्व कप के लिये चुना गया है |  इसके अलावा टीम में सुषमा वर्मा और नुज़हत परवीन के रूप में 2 विकेटकीपर्स शामिल किये गए है |

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि भारतीय टीम इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप में अपनी स्पिनरों पर काफी निर्भर है | भले ही यह टूर्नामेंट इंग्लैंड एवं वेल्स में खेला जाएगा और हमारी  टीम में तीन मध्यम गति की गेंदबाज भी हैं | भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए  रवाना हो चुकी है ।

मिताली ने टीम के रवाना होने से पहले कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हर कोई अपनी टीम में अतिरिक्त तेज गेंदबाज रखना चाहेगा लेकिन विकेट कैसा भी हो भारत हमेशा अपने स्पिनरों पर निर्भर रहा है | ऑस्ट्रेलिया हो या साउथ अफ्रीका स्पिनरों ने हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया है. तीन तेज गेंदबाजों ने भी पिछली दो सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था |

आईसीसी महिला विश्व कप 2017 इंग्लैंड एवं वेल्स में 24 जून से 23 जुलाई के बीच खेला जाएगा | मिताली ने कहा कि टीम का पहला लक्ष्य  सेमीफाइनल में जगह बनाना होगा. उन्होंने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर विश्व कप जीतना चाहते हैं. हमारे खिलाड़ी पिछले दो सालों से जिस तरह की क्रिकेट खेल रही हैं उस तरह का अच्छा प्रदर्शन करने के लिए यह शानदार मंच है ।

मिताली ने कहा, ‘इस बार प्रारूप भिन्न है, यह लीग नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा और यह लंबा दौरा है | मैं चाहती हूं कि हमारी खिलाड़ी एक समय में एक मैच पर ध्यान दें | हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना होगा । यह महिला क्रिकेट टीम विश्व कप का 11वां संस्करण है और इंग्लैंड में तीसरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इससे पहले 1973 और 1993 में इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी | फाइनल मैच 23 जुलाई को लंदन में खेला जाएगा ।

भारत को ग्रुप ए में न्युजीलैंड ,इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है. भारत का पहला मैच 24 जून को इंग्लैंड के खिलाफ है |

संभावित टीम इंडिया-

मितालीराज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजहत परवीन और स्मृति मंदाना.

आइए देखते है की दुनिया  की  कौन कौन सी टीम इस महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 में भाग ले सकेंगी |

एक बार पुनः  हम भारत के अन्य  टीम से होने वाले मैचों का विश्लेषण करते हैं । हाल में दक्षिण अफ्रीका में चार देशों का टूर्नामेंट जीतने वाली भारतीय टीम जो की अनुभव तथा आत्मविश्वास से भरपूर  है अपना पहला मैच 24 जून को मेजबान इंग्लैंड से खेलेगी। इसके बाद वह 29 जून को वेस्टइंडीज, दो जुलाई को पाकिस्तान, पांच जुलाई को श्रीलंका, आठ जुलाई को दक्षिण अफ्रीका, 12 जुलाई को आस्ट्रेलिया और 15 जुलाई को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। सेमीफाइनल 18 और 20 जुलाई को जबकि फाइनल 23 जुलाई को लार्डस में खेला जाएगा।

भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान का आगाज़ मेज़बान इंग्लैंड के खिलाफ जून 24  को डर्बी के काउंटी ग्राउंड में करेगी. चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत रविवार 2 जुलाई 2017  को होगी | टूर्नामेंट में सभी 8 टीमें एक-एक बार एक दूसरे के विरुद्ध खेलेंगी जिसमे से टॉप 4 टीमें सेमीफइनल में प्रवेश करेंगी | विश्व कप का फाइनल जुलाई 23  को ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा |

2 thoughts on “महिला क्रिकेट विश्वकप 2017

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *