TubeLight Movie
यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह होता है,देर से जलता है लेकिन जब जलता है तो फुल लाइट कर देता है। ये डायलॉग है सलमान खान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट के निर्देशक कबीर खान हैं, जो तीसरी बार सलमान के साथ काम कर रहे हैं | आइये जानते हैं फिल्म की संक्षेप में कहानी तथा फिल्म से संबंधित कुछ रोचक तथ्य सलमान खान के साथ इस फिल्म में उनके भाई सोहेल खान और दिवंगत अभिनेता ओमपुरी भी अहम भूमिका में नजर आएँगे।
‘ट्यूबलाइट’ दो भाईयों की कहानी हैं, जिनके माता-पिता बचपन में गुजर जातें हैं,ओमपुरी फिल्म में बच्चों का एक आश्रम चलाते हैं ओमपूरी के उसी आश्रम में दोनों भाई रहते हैं और बड़े होते हैं। वे फिल्म में दोनों भाइयों की देखभाल करते हैं । फिल्म की पृष्ठभूमि 1962 के आस-पास चाइना वार पर आधारित है। आप यह भी कह सकते हैं कि ‘ट्यूबलाइट’ थोड़ी सी पीरियड फिल्म है। आप इसे दो भाइयों की लव स्टोरी भी कह सकते हैं जिसमें सलमान खान का किरदार थोड़ा मेंटली चैलेंज है और दूसरा भाई यानी सोहेल खान फौज में हैं। जो एक लड़ाई के बाद लापता हो जाता हैं बाद में सलमान उनकी तलाश करते हैं। भाई को तलाश करते हुए फिल्म की कहानी दिलचस्प डायलॉग और सीन के साथ आगे बढ़ती है।’ फिल्म में दो भाइयों के प्यार की भी कहानी है। सलमान खान ने एक भारतीय व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जिसे चीन की एक लड़की से प्यार हो जाता है. यह कन्नड़ फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का रीमेक है. इस फिल्म की शूटिग की पहली शिड्यूल की शूटिंग जुलाई 2016 में लद्धाख में हुई | जबकि शूटिंग अगस्त समाप्त हुई, फिल्म में प्रीतम ने म्यूजिक दिये है | फिल्म के मुख्य कलाकारों में सलमान खान, सोहेल खान, मोहम्मद जीशान अयूब, पारस अरोड़, शत्रुघ्न सिन्हा | जब दो भाई भाइयों की बात थी तो सलमान के साथ सोहेल की केमेस्ट्री को भाई में बदलने में कोई मेहनत किसी को भी नहीं करनी पड़ी 32 वर्षीय गॉर्जियस चाइनीज एक्ट्रेस जू जू सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की हीरोइन हैं |
हालाकि एक समय यह खबरें भी आई थी सलमान खान और निर्देशक कबीर खान के बीच अनबन हो गई हैं | खबर थी की सलमान फिल्म के क्लाइमेक्स को रीशूट कराना चाहते थे,लेकिन कबीर इसके लिए राजी नहीं थे | उस समय लग रहा था शायद दोनों के बीच अनबन और बढ़ गई थी जिसका सीधा असर फिल्म पर पड़ सकता था |
खैर जो भी हो हमें इस समय जबकि फिल्म के रिलीज की तारीख नज़दीक आ रही है इन सारी बातों का कोई मतलब नहीं रह गया है |
कहा जाता है की इस फिल्म में सलमान का किरदार ऐसा है जो उन्होंने अब तक अपने पूरे करियर में नहीं किया है। यह किरदार बेहद-बेहद चैलेंजिंग कैरेक्टर है। सलमान ने इस बार ऐक्टिंग की सभी सीमाओं को तोड़कर मेहनत की है। ये बातें मीडिआ के माध्यम से दर्शकों को लुभाने वाली भी हो सकती हैं | किंतु फिल्म के रिलीज होने के दिन असलियत सामने आ ही जाएगी |
23 जून 2017 को यह फिल्म रिलीज हो रही है | अब हमें देखना यह है की फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर क्या गुल खिलाती है | हमारी शुभ कामनाएं फिल्म के साथ है की ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन करे |