Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 7288

Deprecated: str_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 2187

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 7288

Deprecated: str_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 2187

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 7288

Deprecated: str_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 2187

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 7288

Deprecated: str_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 2187

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 7288

Deprecated: str_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 2187

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 7288

Deprecated: str_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 2187
नवरात्रि में एक कंपनी के आपत्तिजनक विज्ञापन ने गुजरात में मचाया बवाल - Digital World Updates

नवरात्रि में एक कंपनी के आपत्तिजनक विज्ञापन ने गुजरात में मचाया बवाल

Sunny Leone एक बार फिर से विवादों में घिरी हुइ नज़र आ रही है । एक बार फिर से उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है। गुजरात के शहर अहमदाबाद में जहां नवरात्रि का रंग अपने पूरे परवान चढ़ा हुआ है वहीं तकरीबन हर बड़ी कम्पनी अपने विज्ञापनों को ज़्यादा से ज़्यादा प्रकाश में लाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। इसी रेस में एक कॉन्डम ब्रांड मैनफ़ोर्स ने भी अपने कुछ पोस्टर शहर में लगा दिए और इसी के चलते पूरे नवरात्र बवाल मच रहा ।

Condom Brand Manforce ने बड़ी ही चतुराई से नवरात्रि की शुभकामना संदेश के होर्डिंग्स लगाए हैं। इन होर्डिंग्स में मैनफ़ोर्स की Brand Ambassador Sunny Leone की तस्वीर दिखाई दे रही है। इसमें सनी के साथ ही साथ मैनफ़ोर्स का लोगो और ‘प्ले लव और नवरात्रि’ की टैगलाइन दिख रही है। हालांकि, होर्डिंग में कहीं भी Condom शब्द का प्रयोग नहीं हुआ है। गुजरात में नवरात्रों से जुड़े Sunny Leone के एक कॉन्डम के विज्ञापन पर बवाल मचा हुआ है। सूरत की सड़कों पर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग में Sunny Leone एक कॉन्डम के विज्ञापन में नजर आ रही हैं जिसमें गुजराती में नवरात्री संदेश लिखा है ‘आ नवरात्री ए रामो, परानतु प्रेमथी’ इसका हिन्दी में मतलब हुआ इस नवरात्र खेलें मगर प्यार से।

इस तरह के होडिंग का विरोध करते हुए कुछ संगठनों ने तुरंत ही सनी लियोनी की फोटो वाली होर्डिंग्स को हटाने की मांग की है। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को शिकायती चिट्ठी भी लिखी गई है। दरअसल सनी लियोनी मैनफोर्स की ब्रांड एंबेसडर हैं। कॉन्फिडिरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय मंत्री पासवान पत्र लिखकर कहा है कि त्यौहार के मौके पर गुजरात के ज्यादातर शहरों में मैनफोर्स के बैनर सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं। यह सब सिर्फ़ और सिर्फ़ हिन्दुस्थान में ही संभव है कि यंहा कोई भी कंपनी या सेलिब्रिटी या अन्य कोई भी कभी भी आकर किसी भी त्यौहार या देवी देवताओं का मजाक बनता हुवा देख सकता है।

इस तरह के होडिंग का विरोध करते हुए कुछ संगठनों ने तुरंत ही Sunny Leone की फोटो वाली होर्डिंग्स को हटाने की मांग की है। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को शिकायती चिट्ठी भी लिखी गई है। दरअसल सनी लियोनी मैनफोर्स की ब्रांड एंबेसडर हैं। कॉन्फिडिरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय मंत्री पासवान पत्र लिखकर कहा है कि त्यौहार के मौके पर गुजरात के ज्यादातर शहरों में मैनफोर्स के बैनर सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं। यह सब सिर्फ़ और सिर्फ़ हिन्दुस्थान में ही संभव है कि यंहा कोई भी कंपनी या सेलिब्रिटी या अन्य कोई भी कभी भी आकर किसी भी त्यौहार या देवी देवताओं का मजाक बनता हुवा देख सकता है।  इस ब्लॉग के माध्यम से मेरा खुला चेलेंज है की कोई भी कंपनी या सेलिब्रिटी या अन्य कोई भी , किसी अन्य धर्म विशेष के बारे में इस तरह के विज्ञापन  बनाकर  देख ले जी नहीं , भारत में ये संभव नहीं है ।क्योंकि मेरा देश अहिष्णु हो  जायेगा । मेरे देश को सहिष्णु कहलवाने के लिए  उसे हमेशा अपना खुद  तथा अपने धर्म का  मजाक उड़वाना ही  होगा, नहीं तो कितने ही लोगो की बीवियों  को ये देश असुरक्षित लगने लगेगा ।

मुझे इस विज्ञापन पोस्टर पर लिखी गई सामग्री अनुचित और बेढंगी लगी। ये नौ रातें प्यार करने के बारे में नहीं हैं। ये त्यौहार नृत्य करने और कई रीति-रिवाजों के बारे में है। यदि कंपनी विज्ञापन करना ही चाहती है, तो इसे कोई और मौका तलाशना चाहिए । नवरात्रि हिंदुओं का पवित्र त्यौहार है जिसे नौ दिनों तक मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *