एक ही मंदिर में भगवान श्री विष्णु के २४ अवतार के एक साथ दर्शन विश्व में अन्यत्र कंही नहीं ।
इंदौर से 70 किलोमीटर दूर देपालपुर तहसील में विश्व का एक मात्र भगवान विष्णु के 24 अवतारों का भव्य मन्दिर स्थित है । इस मन्दिर का निर्माण सौ गांव के लोगों से सहयोग लेकर किया गया है ।
वैसे तो भारत भूमि पर भगवान विष्णु के कई मंदिर मौजूद है। जहां पर दर्शन करने के लिए हमेशा भक्तों की भारी भीड़ भी होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिक के बारें में बता रहे हैं। जहां पर आप बगवान विष्णु के एक रुप के नहीं बल्कि 24 अवतारों का दर्शन कर सकते हैं। जी हां एक ऐसा ही मंदिर बन कर तैयार हुवा है । जो कि विश्व का एकमात्र मंदिर होगा। जहां पर आप एक ही मंदिर में विष्णु के पूरे अवतारों के दर्शन कर सकते है।
सार्वभौम हिन्दुधर्म श्री 24 अवतार तत्व ज्ञान मन्दिर के नाम से बना यह मन्दिर अपने आप में हिंदू धर्म का सबसे बडा विष्णु मन्दिर है । इस मन्दिर की परिकल्पना सन 1968 में अन्ंत श्री जयकरण दास भक्तमाली परमहंस महाराज ने की थी। उस समय मालवा अंचल का सबसे बडा विष्णु यज्ञ श्री महाराज जी ने ही कराया था।
उस समय उस यज्ञ में देश के चारों मठों के शंकराचार्य सहित कई नामी साधु, संतों, महात्मा सहित उद्योगपति श्री घनश्याम दास बिड़ला जी शामिल हुए थें। इस यज्ञ के बाद सभी ने यहां भगवान विष्णु का भव्य मन्दिर बनाने की बात कही। उसी समय सभी की उपस्थित में उक्त मन्दिर की परिकल्पना का उद्घोष किया गया था ।
जैसा की श्री घनश्याम दास बिड़ला जी भी वंहा पर उपस्थित थे तो उन्होनें इस मन्दिर के निर्माण करने की इच्छा जाहिर की लेकिन भक्तमाली महाराज जी ने उन्हें सरल मन से मना कर दिया। भक्तमाली महाराज जी ने कहा कि यह मंदिर किसी एक व्यक्ति या परिवार के पैसों से नहीं बनाया जायेगा। इस क्षेत्र के किसान और मजदूरों की मेहनत की कमाई से मन्दिर का निर्माण करवाया जायेगा।
लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स तथा गोल्डन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा प्रमाणित इस मंदिर में एक नहीं बल्कि कई विशेषताएं है , विश्व में पहली बार भारतवर्ष में भगवान श्री विष्णु के 24 अवतारों का एक मात्र मंदिर जिसमें मंदिर का कलश भी अष्टधातु से बनाया गया है | तथा इसमें तक़रीबन 8 लाख ईटों का प्रयोग किया गया लेकिन एक ग्राम लोहे का एक भी उपयोग नहीं हुआ ।
लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स तथा गोल्डन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा प्रमाणित इस मंदिर में एक नहीं बल्कि कई विशेषताएं है , विश्व में पहली बार भारतवर्ष में भगवान श्री विष्णु के 24 अवतारों का एक मात्र मंदिर जिसमें मंदिर का कलश भी अष्टधातु से बनाया गया है | तथा इसमें तक़रीबन 8 लाख ईटों का प्रयोग किया गया लेकिन एक ग्राम लोहे का एक भी उपयोग नहीं हुआ ।
सनातनी ग्रामीणों की एकता और समर्पण की एक बहुत बड़ी मिसाल है ये मंदिर । यदि आप सनातनी है और इंदौर या आस पास से है तो एक बार अवश्य मंदिर के अलौकिक दर्शनों का लाभ लेवे ।
२४ अवतार मंदिर प्रांगण में 24 अवतार मंदिर के अलावा श्री गुरुदेव समाधि मंदिर, माँ नर्मदा मंदिर, श्री हनुमानजी मंदिर, विशाल गौ शाला, अखंड ज्योति ,वैदिक संस्कृत विद्यालय, आध्यात्म पुस्तकालय, अन्नक्षेत्र जैसे अनेकों दर्शनीय स्थल हैं जो आपका मन मोह लेंगे |
२४ अवतार मंदिर , hindu temples in india , hindu temple in indore , hindu temple , Choubis Avtar Mandir