आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारतीय रेलवे (Indian Railways ) ने पहली ( Mahamana Express ) महामना ट्रेन 2016 में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच शुरू की थी। वर्तमान में दो महामना एक्सप्रेस वाराणसी-नई दिल्ली और भोपाल-खजुराहो रूट पर चल रही हैं। महामना में मेक इन इंडिया के तहत डेवलप मॉडर्न इंटीरियर लगा हुआ है । बता दें कि हिंदू महासभा के प्रेसिडेंट रहे पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर महामना ट्रेन शुरुआत हुई थी। क्योंकि श्री मालवीय को महामना की उपाधि मिली थी।
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी 22 सिंतबर को वाराणसी से वड़ोदरा के लिए महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस ( Mahamana Express ) को हरी झंडी दिखाएंगे। Mahamana Express का शुभारंभ पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे। वाराणसी से वड़ोदरा के बीच इस ट्रेन का स्टॉपेज सूरत में रहेगा। यह ट्रेन वडोदरा को बुधवार से चलकर 27 घंटे में पहुंचेगी गुरुवार को वाराणसी पहुंचेगी और शुक्रवार को वाराणसी से चलेगी। इसकी एवरेज स्पीड 55.7 Kmph होगी।
कैंट रेलवे स्टेशन से चलने वाली इस ट्रेन के स्टॉप छिवकी, इटारसी, जलगांव, सूरत आदि स्टेशनों पर होगा। इसमें एसी फर्स्टक्लास का एक कोच और एसी 2 के दो कोच हो सकते हैं। जबकि आठ स्लीपर क्लास, जनरल और दो ब्रेकयान, पेंट्रीकार मिलाकर कुल 18 कोच होने की संभावना है। वर्तमान में आधिकारिक रूप से इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ट्रेन शुरू होने के बाद खासकर उत्तर भारतीयों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
Mahamana Express में कुल 18 कोच में 1 AC फर्स्ट क्लास, 2 AC सेकंड क्लास, 8 स्लीपर, 4 जनरल, 1 पेंट्री और 2 गार्ड बैन शामिल होंगे। इसमें AC थर्ड क्लास का कोई कोच नहीं होगा।
महामना ( Mahamana Express )
में मॉड्यूर पैनल, अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए खास तरह की सीढ़ियां, आधुनिक मॉडर्न टॉयलेट, प्लेटफॉर्म बॉशबेसिन, वॉटर मशीन, ओडर कंट्रोल सिस्टम, एक्जॉस्ट पंखे, एलईडी लाइट्स, डस्टबिन लगाए गए हैं। पूरी ट्रेन में एलईडी लाइट और रिजर्व कोच में बर्थ इंडिकेटर्स लगे होंगे।