Indian Women Team
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड के डर्बी में खेले गए मुकाबले में भारत के 169 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 74 रनों पर ही ढेर हो गई. बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को जल्दी ही सस्ते में चलता कर दिया. 26 रन पर ही पाकिस्तान के 6 विकेट गिर गए थे l
एकता बिष्ट ने १० ओवर में १८ रन देकर पांच विकेट लिए. इन १० ओवरों में एकता ने दो मेडन रखा. 15 ओवर के खेल में पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज़ तो शून्य से आगे नहीं बढ़ पाए l
बल्लेबाजी में भारतीय टीम नासरा संधू (26 रन पर चार विकेट) और सादिया यूसुफ (30 रन पर दो विकेट) की घातक स्पिन के सामने नौ विकेट पर 169 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज डायना बेग ने भी 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया. भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज पूनम राउत ने सर्वाधिक 47 रन की पारी खेली जबकि दिप्ति शर्मा ने 28 रन बनाए. सुषमा वर्मा (33) और झूलन गोस्वामी (14) ने सातवें विकेट के लिए 34 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई l
भारत तीन मैचों में तीन जीत से 6 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है, जबकि पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच गंवाए हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने आठवें ओवर में 14 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए. बायें हाथ की स्पिनर एकता ने दूसरे ओवर में अपनी चौथी ही गेंद पर आयशा जफर (01) को पगबाधा किया. नाहिदा हालांकि झूलन के अगले ओवर में भाग्यशाली रही जब दिप्ति शर्मा ने गली में उनका मुश्किल कैच टपका दिया था l
इस मैच शुरू से आखरी तक गेंदबाजों का दबदबा रहा। पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत को खुलकर नहीं खेलने दिया और नौ विकेट पर 169 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला और उन्होंने पाकिस्तान को 74 रनों पर ही समेटकर दमदार जीत हासिल की। भारत की सबसे सफल गेंदबाज एकता बिष्ट रहीं।
कुछ भी हो भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हरा कर चैंपियंस ट्रॉफी की हार का दुःख: जरूर कम कर दिया । हमारी शुभ कामनाए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ है टीम की जीत का विजय रथ अनवरत चलता रहे तथा टीम विश्व कप ले कर आए ।