मुंबई में कनाडाई पॉप स्टार जस्टिन बीबर की शानदार प्रस्तुति के बाद अब भारतीय संगीत प्रेमी ग्रैमी पुरस्कार विजेता ब्रिटिश गायक एड शीरन की प्रस्तुति का लुत्फ उठा सकते हैं, भारत में एड शीरन 19 नवंबर २०१७ को प्रस्तुति देने वाले हैं।
सितंबर के आखिर तक एड शीरन अमेरिका में अपने वर्ल्ड टूर में बिजी रहेंगे। इसके बाद वो एशिया के टूर पर निकलेंगे। यह खबर एड शीरन के भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात है। आईआईटी रुड़की से लेकर बैंगलुरु की कंपनियों तक इस आर्टिस्ट ने बहुत लोगों को प्रेरित किया है। उनके गाने पर डांस करते हुए कुछ सेलिब्रिटी को भी देखा गया है। उन्हें लाइव परफॉर्म करते हुए देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता तथा महशूर ब्रिटिश गायक एड शीरन के भारत में मुंबई में शो के लिए आ रहे है l जिसके टिकट की पहले चरण की बिक्री जल्द ही शुरू होने वाली है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुक माई शो ने इस कॉन्सर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है, जो शीरन का अपने तीसरे स्टूडियो फेमस अलबम ‘डिवाइड’ के पक्ष में दुनिया भर के दौरे के एशियाई पड़ाव का हिस्सा है।
उनके प्रशंसक टिकट खरीदने के लिए बुक माई शो की वेबसाइट पर 10 जुलाई तक पंजीकरण करा सकते हैं। टिकटों की बिक्री 12 जुलाई से शुरू होगी। इस कॉन्सर्ट का आयोजन एईजी प्रजेंट्स तथा पीआर वर्ल्डवाइड, बुक माई शो के सहयोग से भारत में करा रहा है, जो यहां 19 नवंबर को बीकेसे की जियोगार्डन में होगा। जानकारी के अनुसार टिकटों की कीमत 4,750 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक है।
जस्टिन बीबर के बाद अब इंडियंस फैंस को एक और इंटरनेशनल सिंगर की परफॉर्मेंस का गवाह बनने का मौका मिलेगा। इस बार एड शीरन 19 नवंबर मुंबई में परफॉर्मेंस देंगे।शीरन की अधिकृत वेबसाइट में अक्तूबर और नवंबर में उनके एशिया दौरे में कई शहरों में शो की तारीखें डाली गई हैं जिनमें मुंबई भी एक पड़ाव है।
दो बार ग्रेमी अवॉर्ड जीत चुके शीरन का वर्तमान एलबम ‘शेप ऑफ यू’ भारत समेत दुनियाभर में धूम मचा रहा है। वह तोक्यो, हांगकांग, मनीला, सिंगापुर, जकातार्, बैंकॉक और दुबई इत्यादि देशों का भी दौरा करेंगे।
एड शीरन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की एक नवंबर २०१३ को न्यूयार्क के मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में कार्यक्रम के टिकट केवल ३ मिनट में बिक गए थे तथा बिक्री बंद हो गयी थी । उस समय एड शीरन की आयु मात्र २२ वर्ष थी ।
आपको बता दें कि एड शीरन के गाने ‘शेप ऑफ यू’ गाने पर अब तक कई सेलिब्रिटी अपना डांसिंग टैलेंट दिखा चुके हैं। अभी वर्तमान में साउथ की एक्ट्रेस अहाना कृष्णा ने इस गाने पर परफॉर्म कर अपनी एक वीडियो फेसबुक पर डाली है। अहाना की ये वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई है। अहाना इस वीडियो में अपनी बहन दिया और इशानी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
उम्मीद है की ये कंसर्ट अपनी सफलता के नए आयाम बनाएगा । बेस्ट ऑफ़ लक शीरन । भारत में आपका स्वागत है ।