जानिए पेट्रोल के भाव का गणित

26 जून 2010 को Petrol Control मुक्त किया था। तब तेल कंपनियों ने कहा था कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों को ध्यान में रखकर देश में Petrol के दाम तय होंगे। अब जबकि  क्रूड में कमजोरी और रुपए में मजबूती के बाद भी  जिस तरह से Petrol and Diesel की कीमतें बढ़ रही हैं  । देश में Petrol and Diesel के भाव का गणित कुछ समझ में नहीं आ रहा है ।

नए नियम से Petrol की कीमत एक बार फिर 2014 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। 1 July 2017 से अब तक दिल्ली में पेट्रोल के दाम 7.29 रुपए और डीजल के दाम 5.39 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 70.38 रुपए प्रति लीटर हो गया। जबकि, 1 जुलाई को पेट्रोल के रेट्स 63.09 रुपए प्रति लीटर थे। पर क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल की कीमतों पर केंद्र और राज्य सरकारेें मिलकर 43 रुपए टैक्स वसूलती हैं।

मुंबई-दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 3 साल के हाई पर पहुंच गई हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए और दिल्ली में  70.38 रुपए प्रति लीटर तक हो गई । लेकिन सच यह है कि जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड का दाम 124 डॉलर प्रति बैरल था, तब भी तेल कंपनियां घाटा बता रही थीं, आज क्रूड का भाव 91.47 तब भी घाटा हो रहा है। सर्कार को कोई तो बताए की कृपा कंहा पर अटक गई है।

हमारे यंहा केंद्र और राज्य सरकार मिलकर मुंबई में पेट्रोल पर 153 फीसदी टैक्स वसूलती हैं। जंहा दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 68.07 रुपए है। वहीं भारत के करीबी देशों में पेट्रोल की कीमत देखें तो पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 43.68 रुपए है। श्रीलंका में 50.95 रुपए प्रति लीटर है। नेपाल में 64.24 रुपए प्रति लीटर है। बांग्लादेश में 70.82 रुपए प्रति लीटर है। नेपाल सीमा से लगे बिहार के कुछ गांवों के लोग पेट्रोल भरवाने के लिए नेपाल तक चले जाते है सिर्फ़ कीमत के अंतर के कारण।

ज़रा देखिये तेल का खेल

कच्चे तेल की कीमत और डॉलर-रुपया विनिमय दर को देखें तो ऑयल कंपनियां रिफाइनरियों से लगभग 26.22 रुपए प्रति लीटर में तेल खरीदती हैं।

इसके पश्चात् 3.49 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से हमारी केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी और वैट वसूलती है, अब पेट्रोल कीमतें बढ़कर 29.71 रुपए हो जाती है। चलिए थोड़ा और आगे बढ़िते है।

फिर पेट्रोल पर 21.48 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी वसूली जाती है। इस टैक्स के साथ पेट्रोल की कीमत बढ़कर 51.19 रुपए हो जाती है।

इसके बाद नम्बर आता है डीलर का कमीशन 3.23 रुपए प्रति लीटर डीलर का कमीशन होता है। डीलर कमीशन के बाद पेट्रोल का दाम बढ़कर 54.42 रुपए प्रति लीटर हो जाता है।

दिल्ली में 27 फीसदी की दर से वैट लगाया जाता है जो कि 14.69 रुपए प्रति लीटर बनता है इस हिसाब से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 69.12 रुपए प्रति लीटर हो जाती है।

ध्यान रहे टेक्स का ये गणित हमने आईओसी की वेबसाइट से लिया गया है। तथा हमने पाठकों को समझाने के हिसाब ये नजदीकी तथा लगभग आंकड़े दर्शाएं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *