आईटी, ई-कॉमर्स सेक्टर के बूस्ट के बीच भी ये ऐसे करियर हैं जो अभी तक अच्छा कर रहे हैं। ये इंडिया की ट्रेडिशनल जॉब्स मानी जाती हैं। ये जॉब (Job) इंडिया की हाइस्ट पेयिंग जॉब्स (Job) है, जिसमें औसतन सालाना सैलरी अन्य के मुकबले बेहतर है। हालांकि, ये सैलरी आपके अनुभव और टैलेंट के आधार पर इससे ज़्यादा भी हो सकती है लेकिन सर्वे में औसतन सालाना सैलरी बताई गई है।
मैनेजमेंट प्रोफेशनल (Management Job)
मैनेजमेंट प्रोफेशनल किसी भी कंपनी के मेन कर्मचारी माने जाते हैं। उनका काम एक प्रोजेक्ट को ऑर्गनाइज करने लेकर सही तरीके से पूरा करने तक होता है। इस नौकरी में ज़्यादा से ज़्यादा पैकेज मिलने की सम्भावना । इस नौकरी में एंट्री लेवल पर काफी मेहनत करनी पड़ती है। एक बार जब आप एंट्री लेवल को पार कर लेते हैं, तो हाइएर लेवल पर आपके लिए और हाइएर लेवल पर आपके लिए और मौके खुल जाते हैं। एंट्री लेवल – 3 लाख रुपए मिड लेवल – 25 लाख रुपए अनुभवी – 80 लाख रुपए ।
इन्वेस्टमेंट बैंकर इन्वेस्टमेंट
इन्वेस्टमेंट बैंकर इन्वेस्टमेंट बैंकर किसी भी कंपनी की कैपिटल बढ़ान के लिए फाइनेंशियल एडवाइज देते हैं। वह सिर्फ पैसे के साथ डील करते हैं। एंट्री लेवल – 12 लाख रुपए मिड लेवल – 30 लाख रुपए अनुभवी – 50 लाख रुपए ।
चार्टेड अकाउंटेट (CA)
चार्टेड अकाउंटेट चार्टेड अकाउंटेट की नौकरी को इंडिया में रिस्पेक्टेड जॉब माना जाता है। चार्टेड अकाउंटेट बिजनेस और अकाउंटेंसी में माहिर माने जाते हैं। वह इसके लिए काफी पढ़ाई करते हैं। एंट्री लेवल – 5.50 लाख रुपए मिड लेवल – 12 लाख रुपए अनुभवी – 25 लाख रुपए
मार्केटिंग जॉब (Marketing Job)
मार्केटिंग जॉब एक ऐसा प्रोफेशनल जिसको मार्केट की अच्छी जानकारी हो वह किसी कंपनी का सीईओ तक बन सकता है। मार्केटिंग एक आर्ट है। अगर कोई ये आर्ट अच्छे से सीख ले तो वह इंडिया के बेस्ट प्रोफेशनल की लिस्ट में शामिल हो सकता है। एंट्री लेवल – 1.50 से 4.50 लाख रुपए मिड लेवल – 5 लाख रुपए अनुभवी – 10 लाख रूपये ।
आईटी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software Engineer)
आईटी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर ये एक ऐसा करियर है जो काफी अच्छा पर करता है। ये करियर आपको विदेश में नौकरी का भी मौका देता है। आईटी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंप्यूटर की भाषा से लेकर सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग जैसी तमाम जानकारी होनी चाहिए. एंट्री लेवल–3.50 लाख रुपए मिड लेवल-8.30 लाख रुपए अनुभवी-15 लाख रुपए के लगभग।
ऑयल एंड नेचुरल गैस सेक्टर
ऑयल एंड नेचुरल गैस सेक्टर प्रोफेशनल्स ये एक ऐसा सेक्टर है जिसमें सबसे ज़्यादा प्रॉफिट होता है। इस सेक्टर में जिओलॉजिस्ट और मरीन इंजीनियर ऐसे ही प्रोफेशन हैं। हैं। इस सेक्टर में अनुभवी होने पर पैकेज अच्छा मिलता है। एंट्री लेवल–3 लाख रुपए मिड लेवल-6 लाख रुपए अनुभवी-15 से 20 लाख रुपए के लगभग।
मेडिकल प्रोफेशनल (Medical Job)
मेडिकल प्रोफेशनल मेडिकल सेक्टर में कभी भी मंदी का असर नहीं पड़ता। इस प्रोफेशन अच्छी करियर ग्रोथ है। शुरूआत में मेडिकल प्रोफेशन में काफी मेहनत करनी पड़ती है। यहां औसत सैलरी आपकी अनुभव और मेडिकल फील्ड पर अधिक निर्भर करता है। जनरल प्रेक्टिस – 4.80 लाख रुपए जनरल सर्जन – 8 लाख रुपए मेडिकल डॉक्टर – 17 लाख रुपए के लगभग ।