सभी टॉप ऑटो मेकर्स अपना प्रोडक्शन स्माल SUV पर फोकस कर रहे हैं। जनवरी में Maruti ने इग्निस लॉन्च की जिसे ऑटो इंडस्ट्रीज में स्मॉल एसयूवी माना जा रहा है। आपको बता दें Maruti Suzuki भी जल्द ही इंडिया की पापुलर स्मॉल एसयूवी जिप्सी को नए कलेवर और स्पोर्टी लुक Maruti Gypsy में लाने की तैयारी में है |
भारत में Maruti Gypsy 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है। बाकी देशों में यह 658cc के टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आ सकती है। 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन भी इसका एक ऑप्शन हो सकता है। भारत में इस कार को ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन और हल्की बॉडी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस बेहतरीन लुक वाली कार में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इस कार को डायनामिक ड्राइव देने और फ्यूल एफिशिएंट बनाने पर भी कंपनी की टीम काम कर रही है।
सबसे मजेदार बात यह है कि इस कार की कीमत को उम्मीद से बहुत कम रखा जाएगा। इस बारे में Maruti India ने आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्टर की मानें तो इसके बेस मॉडल की कीमत 5 लाख और इसके टॉप मॉडल की कीमत 8 लाख रुपए तक एक्सपेक्ट की जा रही है। इस कार को 2018 की शुरूआत में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है। X-Lander बेस्ड इस Maruti Gypsy का शानदार लुक बिल्कुल विदेशों में बिकने वाली लग्जरी कारों जैसा है और इसमें सिर्फ़ 2 डोर होंगे।
देखते है विदेशी लुक वाली इस कार के संभावित फीचर …
4 सीटर और 2 सीटर ऑप्शन
डुअल एयरबैग्स और ABS
मैप और रिवर्स कैमरा
पुश स्टार्ट-स्टॉप
टचस्क्रीन इंफूटमेंट सिस्टम
2018 की शुरुआत में नए Maruti Gypsy 2018 को लॉन्च किया की जा सकती है। शायद 2018 ऑटो एक्स्पो में इसका अनावरण किया जाएगा और यही वह जगह है जहां इसे अनावरण किया जा सकता है।
नए Maruti Gypsy का लुक तथा स्टाइल बहुत ही शानदार लगते हैं। फ्रंट ग्रिल में ऊर्ध्वाधर स्लेट बहुत ही आकर्षित करती है। सामने बम्पर का डिज़ाइन बिलकुल नया और ताज़ा दिखता है कार में बेशक कई बदलाव आपको नजर आएंगे।
इस बार नए Maruti Gypsy को एक नए कॉन्सेप्ट पर बनाया जाएगा। पहली बार, यह एक सीढ़ी फ्रेम के बजाय मोनोकॉक हो सकता है यह नया एसयूवी हल्का, शक्तिशाली, गतिशील और अधिक कुशल बना देगा।
यदि सभी कुछ सही रहा तो Maruti Gypsy 2018 में कार बाजार में तहलका मचा सकती है । जिसका कारण इतनी कम कीमत में विदेशी लुक वाली कार का मिलना ही रहेगा | जो भी हो कार बाजार में यह मॉडल कड़ी टक्कर देगा |
Nice