Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 7241

Deprecated: str_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 2187

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 7241

Deprecated: str_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 2187

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 7241

Deprecated: str_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 2187

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 7241

Deprecated: str_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 2187

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 7241

Deprecated: str_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 2187

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 7241

Deprecated: str_replace(): Passing null to parameter #3 ($subject) of type array|string is deprecated in /home/s4m9gzw4bf3n/public_html/digitalworldupdates.com/wp-includes/functions.php on line 2187
अब सभी सि‍म आसानी से होंगे आधार से लिंक - Digital World Updates

अब सभी सि‍म आसानी से होंगे आधार से लिंक

सरकार सि‍म को Aadhar से लिंक करने के प्रोसेस कोऔर अधिक आसान बनाने जा रही है। आधि‍कारि‍क सूत्रों के मुताबि‍क, सि‍म के री-वैरि‍फि‍केशन की प्रोसेस को आसान बनाया जा रहा है। इसमें यूजर के घर जाकर Verification और वन टाइम पासवर्ड से वैरि‍फि‍केशन शामि‍ल है। इससे टेलीकॉम कंपनि‍यों का काम भी आसान हो जाएगा तथा आम जनता की भी सुविधा होगी। सुप्रीम कोर्ट के नि‍र्देशों के मुताबि‍क, हर सि‍म को आधार से दोबारा वैरि‍फाई करना ज़रूरी है।

सूत्रों के मुताबि‍क, टेलीकॉम ऑपरेर्ट्स से कहा गया है कि‍ वह यूजर को उसके घर जाकर Verification का ऑप्‍शन दें। इससे ऐसे लोगों को फायदा होगा जो कि‍सी बीमारी या उम्र दराज होने की वजह से स्‍टोर तक जाने में सक्षम नहीं हैं, मोबाइल कंपनि‍यों से कहा गया है कि‍ वह वेबसाइट व अन्‍य माध्‍यमों से यूजर को यह सुवि‍धा दें कि‍ वह घर पर वैरि‍फि‍केशन के लि‍ए रि‍क्‍वेस्‍ट कर सकें।

इसके अलावा वन टाइम पासवर्ड व आईवीआरएस से वैरि‍फि‍केशन करने की सुवि‍धा भी शुरू करने के आदेश दिए गए । सूत्रों के मुताबिक कि‍ अगर Aadhar Card के डाटा बेस में कोई मोबाइल नंबर दर्ज है तो उसके Re-Verification के लि‍ए ओटीपी का यूज कि‍या जा सकता है। यदि यूजर ने कोई और नंबर भी लि‍या है तो उसका भी Re-Verification हो जाएगा।

अभी आधार के डाटाबेस में करीब 50 करोड़ Mobile Number रजि‍स्‍टर्ड हैं। इनका Re-Verification ओटीपी या वीआरएस के जरि‍ए हो सकेगा। एजेंट से वैरि‍फि‍केशन करवाने व नया नंबर देने के मामले में सरकार ने टेलीकॉम कंपनि‍यों को नि‍र्देश दि‍या है कि कि‍सी भी ग्राहक की पूरी ई–केवाईसी डि‍टेल किसी भी एजेंट को दिखना नहीं चाहिए । ऐसा इसलि‍ए कि‍या जा रहा ताकि‍ ग्राहक की निजता भी बनी रहे और उसकी डि‍टेल का कोई दुरपयोग न कर पाए | एजेंट के कंप्‍यूटर या डि‍वाइस में ग्राहक का डेटा स्‍टोर नहीं किया जाएगा।

एजेंट के कंप्‍यूटर या डि‍वाइस में ग्राहक का डेटा स्‍टोर नहीं किया जाएगा। मौजूदा व्यवस्था में एजेंट ग्राहक की तस्‍वीर और उसकी पूरी ई-केवाईसी डाटा देख सकता है। जो की ग्राहक के लिए हानिकारक है।

Aadhar

आपकी सिम आधार से लिंक है या नहीं ( link mobile number to Aadhar )

आपकी सिम आधार से लिंक है या नहीं है यह  जानने का बहुत ही आसान तरीका है आपको

https://uidai.gov.in/

पर जाना होगा तथा  Verify Email/Mobile Number ?   पर  क्लिक करना  होगा

अपना आधार नम्बर और  मोबाइल नम्बर तथा अन्य जानकारी डालने के बाद  गेट वन  टाइम पासवर्ड पर क्लिक करें यदि आपका मोबाइल नम्बर  आधार से लिंक नहीं होगा तो आपके मोबाइल पर  वन  टाइम पासवर्ड आ जायेगा जिसको

https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile

इसी साइट में इण्टर ओ.टी.पी. में डालते है तो आपका मोबाइल नम्बर आधार से लिक हो जायेगा यदि पहले से लिंक हो चूका तो दर्शायेगा  की आपका मोबाइल नम्बर आधार से लिंक  हो चूका है  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *