आज कल शॉर्ट फ़िल्मों का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। बड़े-बड़े सितारें भी इन शॉर्ट फ़िल्म्स का हिस्सा बनने से परहेज नहीं करते। ऐसे में अब और शॉर्ट फ़िल्म सभी को रोमांचित करने आ रही है जिसका नाम है ‘कार्बन’ ।
जैकी भगनानी की अगली फ़िल्म ‘कार्बन’ आधिकारिक रूप से पहली साइंस-फिक्शन फ़िल्म होगी । उन्होंने अभिनेत्री प्राची देसाई के साथ यहाँ गुरुवार को ट्विटर के कार्यालय में आगामी लघु फ़िल्म ‘कार्बन’ का ट्रेलर लांच किया। मीडिया को उन्होंने बताया, ” ‘कार्बन’ आधिकारिक रूप से पहली साइंटिफिक फ़िल्म है। मैं नहीं जानता कि यह आपको पसंद आएगी या नहीं, लेकिन आप यह नहीं कह पाएंगे कि यह हॉलीवुड फ़िल्म की नकल है। यह हमारा स्वयं का अपना संस्करण है |
जैकी ने कहा कि जिस तरह से सोना, पेट्रोल और ड्रग का कारोबार होता है, वैसे हमने यहाँ फ़िल्म में ऑक्सीजन का कारोबार दिखाया गया है। फ़िल्म में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं प्राची ने फ़िल्म से अपने जुड़ाव के बारे में बताया, ‘ जब पहली बार निर्देशक और लेखक मुझसे मिले तो मैंने इस बारे में सोचने के लिए एक सेकेंड भी नहीं लगाया। मैं कहानी से काफी प्रभावित हुई, जैसे हर कोई इसका ट्रेलर देखने के बाद होगा। शयद कहीं न कहीं यह फ़िल्म आपको भी इस बारे में कुछ सोचने पर मजबूर कर देगी |
इस फ़िल्म के ट्रेलर में बताया स्पष्ट रूप से बताया गया है कि कैसे एक समय में फ्री में मिलने वाले ऑक्सीजन का हम सभी ने काफी हद तक दुरुपयोग किया और बाद में ऑक्सीजन महज एक प्रोडक्ट बनकर रह गया। यानी फ़िल्म में आज से ५० वर्ष बाद की स्थिति को दिखाया गया है l कार्बन’ एक शॉर्ट फ़िल्म है, जिसकी कहानी ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज जैसे गंभीर विषय पर आधारित है। इस फ़िल्म में 2067 का समय दिखाया जाएगा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी मंगल ग्रह से आए एक शख्स के किरदार में नजर आएंगे। यह फ़िल्म यूट्यूब पर रिलीज होगी। फ़िल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
इस फ़िल्म का डायरेक्शन मैत्री बाजपेयी ने किया है। फ़िल्म में जैकी भगनानी और प्राची देसाई भी अहम किरदार में हैं। यदि मीडिया की माने तो इस फ़िल्म में जैकी एक ऐसे इंसान के किरदार में होंगे, जिसका दिल आर्टिफिशियल होगा।
फ़िल्म कार्बन में जैकी एक अलग ही किरदार में नजर आने वाले हैं। पोस्टर में वे पीठ पर बैग टांगे हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक हाथ में मास्क पकड़ा हुआ है। इस पोस्टर में एक रॉकेट भी उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। ‘कार्बन’ एक शॉर्ट फ़िल्म है, जिसकी कहानी ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज जैसे गंभीर विषय पर आधारित है। कुछ दिन पहले जैकी ने बताया था कि वे इस फ़िल्म के जरिए पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे। इस शॉर्ट फ़िल्म में 2067 का समय दिखाया जाएगा।
फ़िल्म का कांसेप्ट बहुत ही शानदार है। क्योंकि इसकी कहानी उस भविष्य की है जब पृथ्वी से ऑक्सीजन लगभग खत्म हो चूका होगा और जिंदा रहने के लिए लोगों को ऑक्सीजन खरीदने की ज़रूरत पड़ रही होगी । फ़िल्म का ट्रेलर रौंगटे खड़े कर देने वाला हैं। क्योंकि ये आनेवाले डरावने भविष्य की सच्ची कहानी बयां कर रहा है |
अब देखना ये है की पहली पहली साइंस-फिक्शन शार्ट फिल्म – कार्बन अपने दर्शकों को किस हद तक लुभा पाएगी | हम फिल्म की कामयाबी की शुभकामनाएं देते हैं |