भारत में 2017 की महत्व पूर्ण घटनाएं समय का चक्र अपनी गति से चलता रहता है , देखते ही देखते 2017 का साल अपने साथ कुछ अच्छी और कुछ बुरी यादें छोड़ कर हमसे विदा हो रहा है , अलविदा 2017. आइये याद करें कुछ 2017 के यादगार घटनाक्रम
भारत में राष्ट्रपति चुनाव 2017
रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति हुवे । निर्वाचित होने के बाद उन्होंने कहा, ”अपने समाज एवं देश के लिए अथक सेवाभाव आज मुझे यहां तक ले आया है। इस पद पर रहते हुए संविधान की रक्षा करने और उसकी मर्यादा को बनाए रखना मेरा कर्त्तव्य होगा।” इससे पहले, उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा की गई। नतीजों की घोषणा के बाद बीजेपी मुख्यालय में कोविंद के सम्मान में कार्यक्रम रखा गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को सात लाख दो हजार 644 वोट मिले हैं। वहीं मीरा कुमार को तीन लाख 66 हजार 314 वोट मिले हैं। रामनाथ कोविंद को 65.35 प्रतिशत वोट मिले, मीरा कुमार को 34.35 प्रतिशत वोट मिले। सोमवार (17 जुलाई) 2017 को देश के 32 मतगणना स्थलों पर राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो गया था । देश के 14वें राष्ट्रपति ने 25 जुलाई को पद की शपथ ली । राष्ट्रपति पद पर मेरा चयन भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है’
उपराष्ट्रपति का चुनाव 5 अगस्त 2017 को हुआ था। वेंकैया नायडू को भारत के उपराष्ट्रपति चुना गया है।
राज्यसभा चुनाव
भारतीय राज्यसभा चुनाव, 2017
जुलाई और अगस्त 2017 में सेवानिवृत्त लोगों की जगह, राज्य सभा के दस सदस्यों का चुनाव करने के लिए 21 जुलाई और 8 अगस्त 2017 को भारत में राज्य सभा का आयोजन किया गया था।
राज्यों की विधान सभा चुनाव
भारत में 2017 के चुनाव
अनुसूची के परिणाम
प्रारंभ दिनांक समाप्ति तिथि चुनाव क्षेत्राधिकार पार्टी परिणाम तारीख जीतना
4 फरवरी 2017 पंजाब विधान सभा चुनाव, 2017 पंजाब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 11 मार्च 2017
4 फरवरी 2017 गोवा विधान सभा चुनाव, 2017 गोवा भारतीय जनता पार्टी
15 फरवरी 2017 उत्तराखंड विधान सभा चुनाव, 2017 उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी
11 फरवरी 2017 8 मार्च 2017 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव, 2017 उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी
4 मार्च 2017 8 मार्च 2017 मणिपुर विधान सभा चुनाव, 2017 मणिपुर भारतीय जनता पार्टी
9 नवंबर 2017 हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव, 2017 हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी 18 दिसंबर
9 दिसंबर 2017 14 दिसंबर 2017 गुजरात विधान सभा चुनाव, 2017 गुजरात भारतीय जनता पार्टी
भारत में जी .ऐस . टी . की शुरआत
गुड्स एंड सर्विसिज़ टैक्स या वस्तु एवं सेवा कर ( संक्षेप मे: वसेक या जीएसटी अंग्रेज़ी: GST, अंग्रेज़ी: Goods and Services Tax) भारत में १ जुलाई २०१७ से लागू एक महत्वपूर्ण अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था है जिसे सरकार व कई अर्थशास्त्रियों द्वारा इसे स्वतंत्रता के पश्चात् सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया है।इससे केन्द्र एवम् विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भिन्न भिन्न दरों पर लगाए जा रहे विभिन्न करों को हटाकर पूरे देश के लिए एक ही अप्रत्यक्ष कर प्रणाली लागू की जाएगी जिससे भारत को एकीकृत साझा बाजार बनाने में मदद मिलेगी। भारतीय संविधान में इस कर व्यवस्था को लागू करने के लिए संशोधन किया गया है।
1 जुलाई 2017 से पूर्व किसी भी सामान पर केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा कई तरह के अलग-अलग कर लगाती हैं लेकिन जीएसटी आने से सभी तरह के सामानों पर एक जैसा ही कर लगाया जाएगा पूर्व में किसी भी सामान पर 30 से 35% तक कर देना पड़ता था कुछ चीजों पर तो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से लगाया जाने वाला कर 50% से ज्यादा होता था जीएसटी आने के बाद यह कर अधिकतम 28 प्रतिशत हो जाएगा जिसमें कोई भी अप्रत्यक्ष कर नहीं होगा जीएसटी भारत की अर्थव्यवस्था को एक देश एक कर वाली अर्थव्यवस्था बना देगा। फिलहाल भारतवासी 17 अलग-अलग तरह के कर चुकाते हैं जबकि जीएसटी लागू होने के बाद केवल एक ही तरह का कर दिया जाएगा इसके लागु होते ही एक्साइज ड्यूटी, सर्विस टैक्स, वैट, मनोरंजन कर, लग्जरी कर जैसे बहुत सारे कर खत्म हो चुके |
जीएसटी लागू होने के बाद किसी भी सामान और सेवा पर कर वहां लगता है जहां वह बिकेगा | जीएसटी अलग-अलग स्तर पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी, एडिशनल एक्साइज ड्यूटी,सेंट्रल सेल्स टैक्स, वैट, लक्ज़री टैक्स, सर्विस कर, इत्यादि की जगह अब केवल जीएसटी लगेगा। जीएसटी परिषद ने 66 तरह के प्रोडक्ट्स पर टैक्स की दरें घटाई हैं |
महत्वपूर्ण हस्तियां जिन्हे 2017 हमने खोया
6 जनवरी – ओम पुरी, 66, अभिनेता, (जन्म 1950)
27 अप्रैल – विनोद खन्ना, 70, वयोवृद्ध अभिनेता, पूर्व राज्य मंत्री (जन्म 1 9 46), मूत्राशय कैंसर।
4 दिसंबर – शशि कपूर, 79, भारतीय ज्येष्ठ अभिनेता।
इस तरह कुछ दुखी करने वाली तथा कुछ दिल को सकून देने वाली यादो को हमारे जेहन में छोड़ कर जाता हुआ , 2017 …..
अलविदा 2017 …………..